दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्युन शुक्रवार शाम भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुँचे, यह उनके भारत के लिए पहला औपचारिक दौरा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैस्वाल ने X पर गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हुए इस बात पर बल दिया कि भारत–दक्षिण कोरिया की स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप भविष्योन्मुख और प्रबल बनी हुई है।
चो ह्युन 15 से 17 अगस्त तक भारत में रहेंगे, और इस दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। यह दौरा दो देशों के बीच सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, व्यापार और समुद्री सुरक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि कोरिया की मुक्तिदिवस और भारत की स्वतंत्रता दिवस का यह समयानुकूल मेल, दोनों देशों के बीच बढ़ते सौहार्द का प्रतीक भी बन गया है। चो ह्युन ने विदेश मंत्री जयशंकर को धन्यवाद देते हुए दोनों राष्ट्रों के बीच गहरी दोस्ती और सहयोग की आशा व्यक्त की है।