Home ताजा हलचल एके शर्मा को मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस और सपा ने...

एके शर्मा को मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस और सपा ने भाजपा पर कसा ये तंज

0

योगी मंत्रिमंडल में एके शर्मा को स्थान न दिए जाने पर विपक्ष ने भाजपा पर तंज कसा है. जहां कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी को मोदी पर भारी बताया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता ने ट्विटर पर एके शर्मा की फोटो डालते हुए चुटकी ली है.

कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम कार्यालय छोड़कर एके शर्मा क्या प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के लिए यूपी आए थे. उन्होंने कहा कि एके शर्मा की ये नियुक्ति बीजेपी के अंदर चल रहे सत्ता संघर्ष को दर्शाती है. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच चल रहे संघर्ष में कहीं न कहीं योगी भारी पड़े हैं. उन्होंने बीजेपी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि आप लोग आपसी संघर्ष करें, लेकिन जनता के विषय पर भी सोचें.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के राज दरबार पर लखनऊ का दरबार भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. बड़ा सपना लेकर दिल्ली दरबार से आए शर्मा जी को मात्र उपाध्यक्ष से ही संतुष्ट होना पड़ा. वहीं एसपी नेता आईपी सिंह ने चुटकी लेते हुए एके शर्मा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा क्या हाथ लगा एके शर्मा जी के.गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों से साथ रहे हैं.

वो पीएम मोदी के साथ 2001 में तब से हैं जब उन्होंने गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी . गौरतलब है कि कोरोना काल में जब संक्रमण बढ़ रहा था तब लोगों के बीच ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा था. तब एके शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था. बाद में उन्होंने पूरे पूर्वांचल की कमान संभाली थी.

बनारस की बैठक के दौरान जब पीएम मोदी वर्चुअल बैठक ले रहे थे तो उन्होंने एमएलसी और पूर्व ब्यूरोक्रेट की जमकर तारीफ भी की थी. उसके बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. लेकिन अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एके शर्मा को संगठन में शामिल कर सूबे में कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version