9 अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में रहेगा सचिन वाझे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सचिन वाझे से पूछताछ के लिए कोर्ट से चार और दिनों की कस्टडी मांगी है. वाझे के वकील ने एनआईए की मांग का विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल (वाझे) पूछताछ में एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे.

हालांकि वाझे को हथकड़ी पहनाकर मुंबई के CSMT स्टेशन ले जाने पर उन्होंने आपत्ति जाहिर की है.

कोर्ट ने एनआईए की मांग को मानते हुए वाझे को 9 अप्रैल तक कस्टडी में भेज दिया है. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को भी कस्टडी में वाझे से पूछताछ की इजाजत दे दी है.

इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है.

याचिकाकर्ता डॉ. जयश्री पाटिल की ओर से बॉम्‍बे हाईकोर्ट में अपील करते हुए कहा गया था कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों की निष्‍पक्ष जांच की जानी चाहिए.

मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कहा, क्‍योंकि अनिल देशमुख गृहमंत्री हैं इसलिए पुलिस इस मामले में निष्‍पक्ष जांच नहीं कर पाएगी. ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाती है.

मुख्य समाचार

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा 4 गुना बढ़ी, पाक सेना तैनात

    ​पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा...

    Related Articles