Home एक नज़र इधर भी एक पैर से कूदते हुए रोज दो किमी दूर स्कूल जाते हैं...

एक पैर से कूदते हुए रोज दो किमी दूर स्कूल जाते हैं परवेज,पढ़िये-दिल को छू लेने वाली कहानी

0
फोटो साभार -ANI

जम्मू कश्मीर के एक दिव्यांग छात्र परवेज अहमद की कुछ तस्वीरें और वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में परवेज एक पैर से कूदते हुए स्कूल जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो वायरल होने पर अब उसकी मदद के लिए लोग सामने आए है. जल्द परवेज को आर्टिफिशियल पैर लगाया जाएगा.

बता दें कि जयपुर फुट एक एनजीओ है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करती है. भंडारी ने कहा कि मीडिया से परवेज की कहानी की जानकारी मिलते ही मैंने उसके परिवार से संपर्क करने का मन बनाया. मैं परवेज को बिना किसी खर्चे पर आर्टिफिशिलय पैर लगवाऊंगा.

प्रेम भंडारी से मिले मदद के भरोसे से परवेज के परिवार में खुशी का माहौल है. कुलगाम के नौगाम मावर गांव निवासी परवेज के पिता गुलाम अहमद हजाम ने बताया कि 2009 में हुए हादसे के बाद परवेज का एक पैर काटना पड़ा था. उन्होंने बताया कि एक हादसे में परवेज का एक पैर बुरी तरह से जल गया था. इस हादसे के बाद लंबे समय तक इलाज से उसकी जान को बच गई. लेकिन एक पैर काटना पड़ा.

परवेज की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें वो एक पैर से कूदते हुए स्कूल जाता दिख रहा है. परवेज का गांव पहाड़ों से घिरा है. जहां की पथरीली रास्तों पर एक पैर से कूदते हुए जाने में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब उसे आर्टिफिशियल पैर मिल जाएगा.

परवेज के ग्रामीणों ने बतााय कि दिव्यांग होने के बाद भी परवेज पढ़ने में काफी अच्छा है. चेहरे पर बिना शिकन लिए वह अपना सभी काम एक पैर से कूदते हुए ही निपटाता है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version