Home ताजा हलचल सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को दी आत्मनिर्भर बनने की नसीहत- बाइडन...

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को दी आत्मनिर्भर बनने की नसीहत- बाइडन और हैरिस की खुशामद न करे केंद्र

0
सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को आत्मनिर्भर बनने की नसीहत दी है.

स्वामी ने सोमवार को एक ट्वीट में केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि भारत सरकार को अमेरिका में बनने जा रही जो बाइडन (सरकार की खुशामद नहीं करनी चाहिए.

अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रति चुनी गईं कमला हैरिस को स्वामी ने हिंदू राष्ट्रवाद का विरोधी बताया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की नई बाइडन-हैरिस सरकार को भारत आमंत्रित किया जाएगा. केंद्र सरकार को दोनों की खुशामद नहीं करनी चाहिए.

भारत के मामलों में जो बाइडन, कमला हैरिस के जरिए आएंगे और कमला हैरिस वैचारिक तौर पर हिंदू राष्ट्रवाद की विरोधी रही हैं.

जिसका मतलब बीजेपी है. ऐसे में पीएम मोदी को आत्मनिर्भर रहना चाहिए.’

सोशल मीडिया पर ऐसे आ रहे रिएक्शनबीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे नहीं लगता कि कमला हैरिस हिंदू धर्म के खिलाफ हैं.

वह उदारवादी हैं. भारत हर तरह से एक ऐसा देश है, जहां धर्म के पालन की स्वतंत्रता है.

मुझे नहीं लगता कि इसमें हिंदू धर्म को ही सबसे महत्वपूर्ण धर्म माना जाना चाहिए. हम जिसे भी मानें, जिसकी भी पूजा करें…. आखिर में हम सब एक हैं.

‘पहले स्वामी ने कहा था- डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद और न्योता भेज देंइसके पहले स्वामी ने पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया था, ‘यह अच्छा होगा कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (20 जनवरी 2021 तक राष्ट्रपति रहेंगे) को ट्वीट कर उन्हें भारत का अच्छा दोस्त होने के लिए धन्यवाद देते.

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें परेड के साथ-साथ बीटिंग द रिट्रीट में विशेष मेहमान के रूप में भारत आने का न्योता दें.

‘सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा, ‘मैंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को संवैधानिक रास्ता दिखाया है. मैं एक घोड़े के लिए पानी तो ला सकता हूं लेकिन उसे पिला नहीं सकता.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version