Home खेल-खिलाड़ी आईपीएल-13: हैदराबाद की एक और जीत, चेन्नई की हार की हैट्रिक

आईपीएल-13: हैदराबाद की एक और जीत, चेन्नई की हार की हैट्रिक

0
सनराइजर्स हैदराबाद

दुबई|… सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपने गेंदबाजों के दम पर रोमांचक मैच में शानदार जीत हासिल की है.

डेविड वार्नर की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से हरा दिया. सुपर किंग्स को 2014 के बाद पहली बार लगातार तीन मैचों में हार मिली है.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. हैदराबाद की यह दूसरी जीत है.

इसके साथ पाइंट टेबल में हैदराबाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई की सीजन में यह लगातार तीसरी हार है.

हैदराबाद की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज हीरो प्रियम गर्ग रहे. उन्होंने 26 गेंदों में एक छक्के और 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े. जडेजा ने 35 बॉल पर 50 रन बनाए. जडेजा को नटराजन ने आउट किया. धोनी 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

इन दोनों के अलावा सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही 22 रन बना सके. बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. आईपीएल में ऐसा उनके साथ छठी और इस सीजन में दूसरी बार हुआ है.

इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में भी 29 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले शेन वॉटसन और अंबाती रायडू मैच में कुछ खास नहीं कर सके.

वॉटसन की खराब फॉर्म इस मैच में जारी रही. वे सिर्फ एक रन ही बना सके. वॉटसन को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. इसके बाद रायडू (8) को टी नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version