Home खेल-खिलाड़ी Ind Vs WI-3 T20I: वन डे बाद वेस्टइंडीज का टी 20...

Ind Vs WI-3 T20I: वन डे बाद वेस्टइंडीज का टी 20 में क्लीन स्वीप, टीम इंडिया ने तीसरा टी 20 17 रन से जीता

0

कोलकाता| टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 17 रनों से हरा दिया है.

इसके साथ टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. वही टीम के लिए हर्षल पटेल ने 3, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले.

टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 65 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रुतुराज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी की.

अय्यर 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ईशान किशन तेज शुरुआत के बावजूद 31 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित 15 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वेंकटेश अय्यर ने 19 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए.

इस मैच के लिए भारतीय टीम ने 4 बदलाव किए गए हैं. आवेश खान डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है. इस मैच में रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत नहीं करेंगे. ईशान किशन के साथ रुतुराज ओपनिंग करेंगे.

रविवार के मैच में टीम इंडिया विराट कोहली और ऋषभ पंत के बिना उतरी है. टीम ने शुक्रवार को दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर रोहित शर्मा की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीती.

कोलकाता| सीरीज में पहले ही विजयी बढ़त बना चुकी टीम इंडिया रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच जीत के साथ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है. वेस्टइंडीज के कप्तान कायन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस मैच के लिए टीम इंडिया ने 4 बदलाव किए गए हैं. आवेश खान डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है. इस मैच में रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत नहीं करेंगे. ईशान किशन के साथ रुतुराज ओपनिंग करेंगे.

रविवार के मैच में टीम इंडिया विराट कोहली और ऋषभ पंत के बिना उतरी है. टीम ने शुक्रवार को दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर रोहित शर्मा की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीती.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 – ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्‍नोई और आवेश खान.

वेस्‍टइंडीज की संभावित प्‍लेइंग 11 – काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), जेसन होल्‍डर, रोस्‍टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्‍डन कॉटरेल.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version