Home क्रिकेट T20 World Cup-Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने नहीं जड़ने दिया टीम इंडिया...

T20 World Cup-Ind Vs Pak: पाकिस्तान ने नहीं जड़ने दिया टीम इंडिया को जीत का ‘छक्का’, 10 विकेट से जीतकर रचा इतिहास

0

दुबई|… टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर-12 चरण में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा.

पाक ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे और टी20) में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत है.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सावधानीपूर्वक शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले में 43 रन जोड़े. नौवें ओवर में जडेजा की गेंद पर बाबर आजम ने छक्का जड़कर तेज खेलना शुरू किया.

13वें ओवर में बाबर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़कर टी20 इंटरनेशनल में 21वां अर्धशतक जड़ा. रिजवान ने भी कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. रिजवान साल 2021 में 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में एक शतक और आठ अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह खिलाड़ी इस साल 101 की औसत से 800 से ज्यादा रन बना चुका है. बाबर ने 52 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. रिजवान 55 गेंद में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version