Home खेल-खिलाड़ी T20 WC-Ind Vs Afg: टीम इंडिया ने दर्ज की पहली जीत, अफगानिस्तान...

T20 WC-Ind Vs Afg: टीम इंडिया ने दर्ज की पहली जीत, अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया

0

टीम इंडिया ने बुधवार को देशवासियों को दीवाली का शानदार तोहफा दिया है. टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में अफगानिस्‍तान को 66 रन से मात दी.

इसी के साथ टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है. रोहित शर्मा (74*) और केएल राहुल (69) के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 राउंड मैच में अफगानिस्‍तान के सामने 211 रन का लक्ष्‍य रखा है.

टीम इंडिया के लिए शमी ने 3, आश्विन ने 2, बुमराह और जडेजा को 1-1 विकेट मिला

अबुधाबी में खेले जा रहे मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया को केएल राहुल (69) और रोहित शर्मा (74) ने शानदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने मैदान के सभी कोनों में शॉट घुमाए और 88 गेंदों में 140 रन की साझेदारी की.

यह केएल राहुल और रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल मैचों में चौथी शतकीय साझेदारी थी. दोनों ने शिखर धवन/रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल/केन विलियमसन जोड़ी की बराबरी की है. बाबर आजम/मोहम्‍मद रिजवान की जोड़ी 5 शतकीय साझेदारी के साथ सबसे आगे है.

करीम जनत ने रोहित शर्मा को शॉर्ट कवर्स में मोहमम्‍द नबी के हाथों कैच आउट कराकर अफगानिस्‍तान को पहली सफलता दिलाई. जल्‍द ही गुलाबदीन नईब ने राहुल को बोल्‍ड कर दिया. रोहित ने 47 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 74 रन बनाए. राहुल ने 48 गेंदों में 6 चौके और दो छकके की मदद से 69 रन बनाए.

इन दोनों के आउट होने के बाद अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (35) और ऋषभ पंत (27) ने दमदार पारियां खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को 210/2 के स्‍कोर तक पहुंचाया. पांड्या ने 13 गेंदों में 4 चौके और दो छक्‍के की मदद से 35 रन बनाए. पंत ने 13 गेंदों में एक चौके और तीन छक्‍के की मदद से 27 रन बनाए. भारत की तरफ से कुल 10 छक्‍के और 19 चौके लगे. अफगानिस्‍तान की तरफ से करीम जनत और गुलाबदीन नईब को एक-एक सफलता मिली.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version