Home खेल-खिलाड़ी Ind Vs NZ- 2nd T20: रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया की...

Ind Vs NZ- 2nd T20: रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज भी की अपने नाम

0

रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रांची में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली है.

टीम इंडिया को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए हुई 117 रन की साझेदारी की बदौलत कर ली. टीम इंडिया ने 16 गेंद और 7 विकेट शेष रहते मुकाबले अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने तीन विकेट लिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बना सकी. मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 4.3 ओवर में ही अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. पॉवरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट पर न्यूजीलैंड ने 64 रन बनाए.

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ओस के बीच कीवी बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी. मार्टिन गप्टिल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करते हुए कीवी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया.

ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. वहीं मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने 31-31 रन का योगदान दिया. भारत के लिए डेब्यूटेंट हर्षल पटेल ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं भुवी, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल को डेब्यू का मौका मिला है. सिराज पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. कीवी टीम ने अपनी एकादश में तीन बदलाव किए हैं. एडम मिल्ने, ईश सोढी और जिमी नीशम की एकादश में वापसी हुई है.

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. पूर्णकालिक हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में यह पहली सीरीज है. टीम इंडिया ने जयपुर में खेले गए सीरीज के पहले टी20 में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. यदि आज टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी.

टीम इंडिया : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, और हर्षल पटेल

न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version