Home खेल-खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन को मौका-...

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन को मौका- धोनी बने मेंटॉर

0
team india
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने मुंबई में टीम का ऐलान कर दिया और बड़ी खबर ये है कि टीम में आर अश्विन को मौका दिया गया है. वहीं महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है.

टीम में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, इशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. वहीं श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और क्रुणाल पंड्या टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. यही नहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया.

बता दें टीम इंडिया की मौजूदा टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर शामिल हैं.

क्या होगा धोनी का रोल?
एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर मेंटॉर टीम इंडिया के साथ रहेंगे. मेंटॉर का मतलब होता है मार्गदर्शक और यही काम धोनी का होगा. टी20 मैचों में अकसर मुश्किल मौकों पर एक फैसला टीम की हार और जीत तय करता है और धोनी का अनुभव वहां काम आ सकता है.

धोनी ने बतौर कप्तान 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और 2014 में टीम फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. इसके अलावा धोनी ने तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल भी जिताया है और ऐसे में उनका अपार अनुभव टीम के काम आएगा.

टीम इंडिया का T20 World Cup 2021 Schedule
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच न्यूजीलैंड को 31 अक्टूबर को होगा. तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर को होगा. टीम इंडिया 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया : विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version