Home खेल-खिलाड़ी सेंचुरियन टेस्ट-चौथे दिन: टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, दक्षिण अफ्रीका के झटके...

सेंचुरियन टेस्ट-चौथे दिन: टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, दक्षिण अफ्रीका के झटके चार विकेट-अंतिम दिन 211 रनों की जरूरत

0
टीम इंडिया

सेंचुरियन|…. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों की सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा है.

टीम इंडिया पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अफ्रीका ने 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं.

यानी उसे अभी भी 211 रन बनाने हैं और उसके सिर्फ 6 विकेट बचे हैं. मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है. लेकिन अंतिम दिन बारिश की संभावना है. टीम इंडिया अब तक सेंचुरियन में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. टीम ने दूसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम (1) का विकेट गंवाया. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आउट किया. इसके बाद कीगन पीटरसन (17) ने संघर्ष किया. लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन भेजा.

टीम इंडिया की दूसरी पारी बुधवार को 50.3 ओवर में 174 रन पर सिमट गई. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी. सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.

टीम इंडिया ने दिन के खेल की शुरुआत एक विकेट पर 16 रन से आगे की थी और टीम ने 9 विकेट गंवाकर 158 रन जोड़े. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. केएल राहुल (23), अजिंक्य रहाणे (20), विराट कोहली (18), चेतेश्वर पुजारा (16), रविचंद्रन अश्विन (14), शार्दुल ठाकुर (10), जसप्रीत बुमराह (नाबाद 7), केएल राहुल (4), मोहम्मद सिराज (0) और मोहम्मद शमी ने एक रन का योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और मार्को जेसने ने 4-4 विकेट झटके. लुंगी एनगिडी को 2 विकेट मिले.

गौरतलब है कि मंगलवार को दिन की 272/3 से शुरुआत करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई थी, जिसमें राहुल (123) सर्वाधिक रन बनाए. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़कर सात विकेट खो दिए थे. लुंगी एनगिडी (71 रन देकर छह विकेट) और कगिसो रबाडा ने (72 रन देकर तीन विकेट) शानदार गेंदबाजी की.

हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सकी. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया इंडिया 130 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने 44 रन देकर पांच विकेट लिए . उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर 2-2 जबकि मोम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

टीम इंडिया -दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्ब बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version