Ind Vs WI-2 T20I: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में दी मात, सीरीज पर किया कब्जा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में वेस्‍टइंडीज को आठ रन से हराया दिया है. इसी जीत के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 52 रन बनाए. पंत 52 रन बनाकर नाबाद रहे. वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंद पर 33 रन बनाए. ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 3 विकेट झटके.

जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 62 रन बनाए. रोवमैन पॉवेल 68 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे. लेकिन 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 4 रन दिए. यहीं से टीम की जीत पक्की हो गई.

वेस्‍टइंडीज ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया. कैरेबियाई टीम ने जेसन होल्‍डर को फेबियन एलेन की जगह शामिल किया है.

वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 6 विकेट से जीता. याद दिला दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था.

बहरहाल, दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि वेस्‍टइंडीज ने 6 मैच जीते हैं. पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो टीम इंडिया इसमें 5-0 से आगे है.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्‍नोई, भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल.

वेस्‍टइंडीज – ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (कप्‍तान), रोवमैन पॉवेल, रोस्‍टन चेस, जेसन होल्‍डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्‍डन कॉटरेल.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article