Home ताजा हलचल फेसबुक, व्हाट्सएप के डाउन होने से इन दो ऐप को हुआ जबरदस्त...

फेसबुक, व्हाट्सएप के डाउन होने से इन दो ऐप को हुआ जबरदस्त फायदा!

0
सांकेतिक फोटो

फेसबुक के डाउन होने के बाद सबसे ज्यादा लाभ टेलीग्राम और सिग्नल ऐप को हुआ है. टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें 1 दिन में इतने यूजर मिले हैं, जोकि सामान्य दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं. बता दें कि 2 दिन पहले सोमवार को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम तीनों ही रात के तकरीबन 9:15 बजे डाउन हो गए थे, जिससे यूजर्स को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1 दिन में 7 करोड़ नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है. साथ में यह भी कहा कि उस दिन अमेरिका में कुछ यूजर्स को टेलीग्राम की धीमी गति का सामना करना पड़ा होगा, क्योंकि जब लाखों लोग एक साथ साइन-अप करते हैं तो इस तरह की समस्या आ सकती है.

लेकिन उनकी सर्विस सामान्य तौर पर काम करती रही और करती रहेगी. टेलीग्राम के फाउंडर ने अपने चैनल पर लिखा, ‘मैं अपनी टीम को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं, क्योंकि जिस तरीके से टीम ने काम संभाला, वह आसान नहीं था. ज्यादातर यूजर्स को टेलीग्राम में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई.’ बता दें कि टेलीग्राम ने हाल ही में एक बिलियन डाउनलोड के आंकड़े को पार किया है और इसके पास 500 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.

न केवल टेलीग्राम बल्कि सिग्नल ऐप को भी फेसबुक और व्हाट्सएप के बंद होने का फायदा मिला है. एक ट्वीट में सिग्नल (Signal App) की तरफ से कहा गया है कि उन्हें लाखों नए यूजर मिले हैं.

गौरतलब है कि सोमवार की रात को बंद हुए फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से दुनियाभर के लगभग साढ़े तीन अरब यूजर प्रभावित हुए थे. कंपनी ने इसके लिए एक दोषपूर्ण कंफीग्रेशन बदलाव को जिम्मेदार ठहराया था. साल 2008 के बाद फेसबुक ने इतनी बड़ी तकनीकी खामी कभी नहीं झेली थी. 2008 में एक वायरस के चलते फेसबुक की साइट लगभग 24 घंटे तक बंद रही थी. हालांकि उस समय फेसबुक के यूजर 10 करोड़ से भी कम थे.

फेसबुक के बंद रहने के चलते कंपनी को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था फेसबुक के शेयर तकरीबन 5% गिर गए थे और कंपनी को कुल 6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने इस परेशानी के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version