Home ताजा हलचल सीतापुर में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर...

सीतापुर में गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

0

सीतापुर में गिरफ्तारी के बाद पीएसी गेस्ट हाउस से ही प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को फोन के जरिए संबोधित किया. मंगलवार को समर्थन में मशाल जुलूस भी निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोपियों की गिरफ्तारी और मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. गेस्ट हाउस के बाहर जुटे समर्थकों से प्रियंका गांधी ने फोन के जरिए संबोधित किया और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा कि हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम सरकार की तानाशाही के सामने नहीं झुकेंगे. दूसरी ओर प्रियंका के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है. प्रियंका के साथ दीपेंद्र हुड्डा और यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए मंगलवार को एसआईटी का गठन किया गया है. 6 सदस्यीय एसआईटी लखीमपुर कांड की जांच करेगी. आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

आशीष मिश्रा को नामजद आरोपी बनाया गया है. आशीष मिश्रा, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में मृतकों के परिवारवालों को जिला प्रशासन ने सहायता राशि के तौर पर 45-45 लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं. बता दें कि लखीमपुर की घटना के बाद कई बातों को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बनी थी. विपक्ष के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर तलवार लटकने लगी है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version