Home ताजा हलचल रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लगा टोटल लॉकडाउन, सीमाओं को...

रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लगा टोटल लॉकडाउन, सीमाओं को भी किया जाएगा सील

0
सांकेतिक फोटो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. पूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा. सरकार ने ये फैसला राजधानी में एक दिन में 2 हजार 821 मामले सामने आने के बाद किया.

आदेश में कहा गया है कि रायपुर जिला अन्तर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 9 अप्रैल शाम छह बजे से 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, इस दौरान जिले की सीमाएं सील रहेगी,11 दिनों में मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति होगी दूध की दुकानें सुबह में छह बजे से आठ बजे तक और शाम में पांच बजे से साढ़े छह बजे तक खुलेगी वहीं सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.

रायपुर में मंगलवार तक रिकॉर्ड 2821 मरीज मिले हैं तो वहीं दुर्ग में भी रिकॉर्ड 1838 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसी कड़ी में राजनांदगांव में रिकॉर्ड 940 नए मरीज, बिलासपुर में 545, महासमुंद में 468, कोरबा में 294, बालोद में 289, बेमेतरा में 276, धमतरी में 274, कवर्धा में 267, बलौदाबाजार में 242, सरगुजा में 210, कांकेर में 210 और जशपुर में 209 नए मरीज मिले थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version