Home ताजा हलचल अमेरिका: एक बार फिर टेक्सास में गोलीबारी, हमलावर सहित 9 की...

अमेरिका: एक बार फिर टेक्सास में गोलीबारी, हमलावर सहित 9 की मौत-7 घायल

0
सांकेतिक फोटो

अमेरिका में खुलेआम गोलीबारी की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से टेक्सास में गोलीबारी हुई है. इस बार एक मॉल के भीतर लोगों को गोलियां दागी गईं. इस घटना में नौ लोगों को गोली लगने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के दौरान पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक संदिग्ध की मौत की सूचना है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को टेक्सास के डलास स्थित एक मॉल में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गोलीबारी हुई. पुलिस ने बताया, इस घटना में घायल होने वालों में कुछ बच्चे भी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेक्सास माल में हुई गोलीबारी में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि, पुलिस ने इसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया. कॉलिन काउंटी शेरिफ ने कहा, घटना के बाद एक संदिग्ध को मार गिराया गया है. पुलिस ने बताया, घटना के बाद माल में भगदड़ मच गई.

कई सीसीटीवी फुटेज में लोगों को गोलीबारी के बाद इधर से उधर भागते हुए दिखाया गया है. उधर, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सामूहिक गोलीबारी को त्रासदी करार दिया.

मॉल में सामूहिक गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने मॉल व आसपास के इलाके को पूरी तरह सील करके सघन तलाशी अभियान चलाया. टेक्सास पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अब कोई खतरा नहीं है, इलाका पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया है.

अमेरिका में आए दिन हो रही गोलीबारी के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में इस तरह की घटनाओं में 49,000 और 2020 में 45,000 लोगों की मौत हुई थी. गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में इस वर्ष अब तक 195 से अधिक बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें चार या इससे अधिक लोगों की मौत हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version