Home ताजा हलचल और ज्यादा खतरनाक हुआ चक्रवात ‘टाउते’, यहां पढ़ें इससे जुड़ी अहम जानकारियां...

और ज्यादा खतरनाक हुआ चक्रवात ‘टाउते’, यहां पढ़ें इससे जुड़ी अहम जानकारियां और अपडेट्स

0

चक्रवात ‘टाउते’ गुजरात तट की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसको लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड में हैं , भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात ‘टाउते’ काफी भीषण चक्रवाती तूफान’ में परिवर्तित हो गया है.

इसके 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक इसके पहुंचने की संभावना है और 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा. वहीं भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में मछली पकड़ने वाली सभी नौकाएं नजदीकी बंदरगाहों पर पहुंच गई हैं.

यहां पढ़ें इससे जुड़ी अहम जानकारियां और अपडेट्स-
आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं इसके राज्य के तट पर सोमवार शाम पहुंचने और मंगलवार को यहां से आगे बढ़ने का अनुमान है.

‘इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 17 मई की रात (आठ से 11 बजे के बीच) पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने का अनुमान है. इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.’

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाने मीडिया स्टेटमेंट जारी कर कहा- चक्रवात तौकते के निकट आने के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) एहतियात के तौर पर 17 मई 2021 को 11:00-14:00 बजे से सभी उड़ान संचालन बंद कर रहा है. एयरपोर्ट से अभी तक 1 डायवर्जन हुआ है, आगे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

चक्रवात ‘टाउते’ के चलते कई जगह भारी बारिश हो रही है और उससे काफी नुकसान भी हो रहा है, आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट (Yelow Alert) जारी किया है. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ के साथ नौसेना और वायुसेना भी मुस्तैद है.

‘टाउते’ की वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई, जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और अब ये गुजरात की ओर बढ़ा रहा है.

तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है.गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि चक्रवात तौकते के मद्देनजर 17 मई और 18 मई को पूरे गुजरात में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण निलंबित रहेगा. मुख्यमंत्री ने नागरिकों से 17 मई और 18 मई के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात राज्य में तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘टाउते’ के चलते महाराष्ट्र के तटवर्ती कई जिलों में 17 मई को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार है. मुंबई में भी तेज बारिश का अलर्ट है. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा
कल पुणे में खेड़ तहसील के भोरगिरी और भिवेगांव गांवों में चक्रवाती हवाओं के कारण 70 घर, दो आंगनवाड़ी, एक प्राथमिक विद्यालय और एक ग्राम पंचायत कार्यालय क्षतिग्रस्त हुए.

मुंबई नगरपालिका ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का रविवार को फैसला किया.

गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य हताहत होना चाहिए और हम उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version