Home ताजा हलचल ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने पर केशव प्रसाद मौर्य ने...

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने पर केशव प्रसाद मौर्य ने जताई खुशी

0
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने की खबर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मेरे लिए और देश के सभी शिव अनुयायियों के लिए ये खुशखबरी है. सच्चाई सामने आ गई है. हम इस मामले में अदालत के आदेशों का स्वागत करेंगे और उनका पालन करेंगे.

नंदी बाबा प्रतिक्षा में थे. अब भोले बाबा मिल गए हैं. सत्य को परेशान किया जा सकता है, परास्त नहीं किया जा सकता, सत्यम शिवम सुंदरम. भगवान शिव ही सत्य हैं, उनका दर्शन हो गया है. अदालत के आदेश में बाबा के मिलने का उल्लेख है.

वहीं वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि सभी पक्षकारों ने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है. किसी ने भी कोई सूचना दी है तो उसकी पर्सनल राय है. सर्वे की जानकारी किसी ने बाहर नहीं दी. कोर्ट कमिशन की कार्रवाई सवा 2 घंटे तक चली है उसके बाद खत्म हुई है.

कमीशन की कार्रवाई अब समाप्त हो गई है. कल कोर्ट में कार्रवाई दायर की जाएगी. सभी पक्षकारों ने कोर्ट के आदेशों का पालन किया. किसी ने कोई और सूचना दी है तो इसकी प्रमाणिकता कोई नहीं दे सकता, किसी ने भी कोई सूचना दी है तो उसकी पर्सनल राय है.

इसके अलावा ज्ञानवापी सर्वे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी कयामत तक मस्जिद रहेगी. हमसे बाबरी मस्जिद को छीन लिया, अब हम किसी मस्जिद को नहीं खोएंगे. ज्ञानवापी मस्जिद है और रहेगी. दोबारा इनको डसने नहीं देंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version