Home उत्‍तराखंड चमोली: विधि विधान से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, पहले दिन...

चमोली: विधि विधान से खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, पहले दिन 125 तीर्थ यात्रियों ने किए दर्शन

0
श्री हेमकुंड साहिब


चमोली| शुक्रवार को सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट वर्ष की पहली अरदास के साथ विधि विधान से खुल गए हैं. मुख्य ग्रंथी भाई मिलाप सिंह की अगुवाई में प्रातः 09 बजे वर्ष की पहली अरदास का आयोजन किया गया. जिसके बाद सबद कीर्तन ,सुखमनी साहब का पाठ एवं प्रकाशपर्व आयोजित हुआ. कपाटोद्घाटन के अवसर पर 125 सिख तीर्थ यात्रियों ने पवित्र सरोवर में स्नान करने के बाद दरबार साहिब में मत्था टेका.

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कपाट खुलते समय पूर्व वर्षों की भांति चहल पहल नजर नहीं आयी. यद्यपि जिनते भी तीर्थ यात्रि पहुंचे सभी में खासा उत्साह देखा गया. अब श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्तूबर को बंद होंगे. कपाट खुलते समय दिल्ली से इकबाल सिंह एवं संदीप सिंह के जत्थे के अतिरिक्त सेना की 418 के मेजर रविन्द्र सिह एवं बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने गुरुग्रंथ साहब के दर्शन कर दरबार साहब में मत्था टेका.

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मैनेजर सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ही संगत को गोविन्दघाट से हेमकुंड भेजा जा रहा है. गोविन्दघाट के बाद घांगरिया में भी यात्रियों के तापमान आदि की जांच की व्यवस्था की गई है. कपाट खुलने के बाद गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यात्रियों को हलवा, खिचड़ी एवं चाय आदि प्रसाद के रूप में दिया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version