सीएम भूपेश बघेल के बोल, बंगाल में कांग्रेस की ज्यादा ‘संभावना’ नहीं इसलिए राहुल गांधी ने चुनावी रैली रद की

अभी कुछ दिनों पहले कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार न करने का एलान किया था. साथ ही उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी प्रचार को खत्म करने की जोरदार तरीके से नसीहत दी थी. राहुल के इस बयान को अच्छा खासा समर्थन भी मिला था . उसके बाद ही बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुनावी रैली न करने का एलान कर दिया था.

ऐसे ही लेफ्ट और भाजपा को भी चुनावी रैली न करने की घोषणा करनी पड़ी. लेकिन अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बंगाल प्रचार अधिक न करने की वजह बताई. यहां हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. ‘मुख्यमंत्री बघेल ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता मिलने की उम्मीद नहीं है, इसीलिए राहुल ने अपनी आगे की रैलियां रद कर दी थी’.

भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह बंगाल में कांग्रेस के लिए संभावनाएं नहीं हैं, उसी तरह बीजेपी भी केरल और तमिलनाडु में सत्ता की दौड़ में शामिल नहीं है. फिर भी भाजपा नेताओं ने इन दोनों राज्यों में लगातार रैलियां की. बता दें कि कांग्रेस बंगाल में 92 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को 2016 के विधानसभा चुनाव में जो 44 सीटें मिली थी उनमें ज्यादातर सीटें उत्तर बंगाल की थीं. मुर्शिदाबाद, मालदा और दिनाजपुर जैसे इलाकों में पिछली बार की तरह नतीजे दोहराने के लिए कांग्रेस जूझ रही है . इस बार जिस तरह से ममता और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है और कांग्रेस-लेफ्ट इस लड़ाई में कहीं नजर नहीं आ रही हैं.

बंगाल चुनाव प्रचार से दूरी बनाने से राहुल गांधी पर सवाल भी उठे थे. इस पूरे चुनावी सीजन में राहुल ने सिर्फ एक बार 14 अप्रैल को बंगाल का दौरा किया और दो चुनावी जनसभा की थी. उसके बाद कोरोना महामारी का हवाला देकर बंगाल में प्रचार न करने का एलान कर दिया था .

बंगाल में राहुल गांधी के चुनावी जनसभा न करने पर भाजपा ने नाटक बताया
बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान, ‘बंगाल में कांग्रेस की नहीं है संभावना’ के बाद भाजपा को मौका मिल गया है. अभी तक कोरोना महामारी में कांग्रेस के नेता पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर बंगाल चुनाव प्रचार करने के लिए निशाना साध रहे थे. राहुल गांधी के प्रचार न करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा को ‘सीख’ दी थी. हालांकि भाजपा ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बंगाल में प्रचार न करने पर ‘नाटक’ बताया था.

‘केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो बंगाल में अपनी चुनावी हार से डर गए हैं, इसलिए उन्होंने वहां चुनावी रैलियां करने से मना कर दिया है, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को पाने के लिए कुछ भी नहीं था, इसलिए कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेताओं ने बंगाल में प्रचार करने नहीं गए’ . केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि अगर बंगाल में कांग्रेस की लहर होती तो राहुल गांधी प्रचार से दूरी क्यों बनाते ? केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि यह एक बहाना है, क्योंकि कैप्टन (राहुल गांधी ) ने पाया कि उसका जहाज डूब रहा है.

यहां हम आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैली रद करने का निर्णय लिया है, राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है.

राहुल के इस बयान के बाद भाजपा और टीएमसी पर दबाव जरूर बढ़ गया था. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को साथ मिला . लेकिन अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद राहुल गांधी की राजनीतिक दलों की नसीहत को जरूर ‘फीका’ कर दिया है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

आईपीएल 2024: 1 मई से पर्यटकों के लिए बंद होगा धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

0
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैचों की तैयारियाँ अब तक पूरी हो चुकी हैं, जिसके चलते 1 मई से पर्यटकों को स्टेडियम...

उत्तराखंड: आने वाले तीन महीने गर्मी छूटेंगे पसीने, औसत तापमान रहेगा ज्यादा

0
प्रदेश में आने वाले तीन महीनों में गर्मी के मौसम का संभावित आगमन है, जिससे लोगों को अधिक पसीने का सामना करना पड़ेगा। मौसम...

उत्तराखंड में बेकाबू हो रही वनाग्नि, अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मदद

0
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 31 स्थानों पर वनाग्नि के नए मामले सामने आए हैं. वन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी वनाग्नि...

IPL 2024 PBSK Vs KKR: पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा...

0
पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. उसने आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे बड़े स्कोर को चेज किया है. पंजाब के इतिहास का...

मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, सीआरपीएफ पर घात लगाकर हमला-दो दवान शहीद

0
मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. कुकी उग्रवादियों ने शुक्रवार को आधी रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर घात लगाकर हमला किया. इस...

सीमा हैदर के ​पति गुलाम हैदर की भारत आने की संभावना, कोर्ट ने दिया...

0
सीमा हैदर के ​पति गुलाम हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की संभावना है. आपको बात दें कि पति गुलाम हैदर ने सीमा हैदर,...

राशिफल 27-04-2024: आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की विशेष कृपा

0
मेंष: किसी भी तरीके की शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित चीजों में रिस्क मत लीजिएगा. वाहन धीरे चलाएं. प्रेम-संतान का साथ है. व्यापार भी सही है....

27 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 27 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड में आम आदमी को बड़ा झटका, बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि

0
उत्तराखंड में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड में बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है.नियामक आयोग द्वारा आज...

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग ख़त्म, कहां हुई बम्पर वोटिंग-कहां रहा...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग अब खत्‍म हो गई है. कुल 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर आज मतदान हुए....