Home ताजा हलचल 18 वर्ष के अधिक आयु वालों को कल से लगेगी कोरोना की...

18 वर्ष के अधिक आयु वालों को कल से लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

0

10 अप्रैल रविवार से 18 वर्ष के आयु के से लोग कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की सुविध प्राइवेट सेंटरों पर उपलब्ध होगी. यानी इस तीसरी डोज को पैसे देकर लगवाना पड़ेगा. हालांकि, वैक्सीन के लिए पात्र आबादी को पहली और दूसरी खुराक मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के जरिए ही मिलेगी.

बूस्टर डोज लगवाने की यह है प्रक्रिया। कोविशील्ड या कोवैक्सीन में से किसी एक वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी हैं तो आपको पहले दी गई वैक्सीन की ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी. वहीं, अगर आपने CoWin ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो पात्र लोगों को इसी ऐप से बूस्टर डोज के लिए मैसेज आएगा. आप https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसमें सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें.

इसके तुरंत बाद आपको पता चल जाएगा कि आप बूस्टर के लिए पात्र हैं या नहीं. मतलब दूसरी डोज लिए हुए आपको 9 महीने का समय हो चुका होगा, तभी आपका रजिस्ट्रेशन होगा. फिलहाल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बाहर निकलते समय मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जागरूक रहें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version