Home क्राइम महंत नरेंद्र गिरी मामले में तीन लोग हिरासत में, सीएम योगी आदित्यनाथ...

महंत नरेंद्र गिरी मामले में तीन लोग हिरासत में, सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे प्रयागराज

0
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि-फाइल फोटो

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी अब इस दुनिया में नहीं हैं. सोमवार रात उनका प्रयागराज में निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक 6 से सात पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें सनसनीखेज बातों का जिक्र है. इन सबके बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज जाने वाले हैं.

महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर अलग अलग तरग की थ्योरी भी हैं मसलन उनकी हत्या हुई है, जिसमें संपत्ति विवाद और उत्तराधिकारी के मुद्दे को वजह बतायी जा रही है. संतों ने इस संबंध में सीबीआई जांच की भी मांग की है.

बता दें कि नरेंद्र गिरी निधन मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके शिष्य आनंग गिरी के खिलाफ भी एफआईआर है. आनंद गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि महंत जी के निधन के पीछे बड़ी साजिश है. बता दें कि जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया. इस समय आनंद गिरी उत्तराखंड में हैं.

नरेंद्र गिरी डेथ न्यूज अपडेट
प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में एफआईआर
नरेंद्र गिरी के संदिग्ध मौत पर आनंद गिरी पर एफआईआर
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज

करीब 7 पेज का हाथ से लिखा सूसाइड नोट बरामद किया गया है, उस पत्र में कई शिष्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उस पत्र मेंप्रमुख शिष्य आनंद गिरी का नाम है. मठ की संपत्ति को लेकर विवाद और आरोपों को कारण बताया गया है. बताया जा रहा है कि शिष्य, नरेंद्र गिरी पर दबाव बनाने के साथ उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे थे जिससे वो दुखी थे. सुसाइड नोट पुलिस के कब्जे में है. यूपी के एडीजी ने बताया कि शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version