Home क्राइम सिक्किम: खाई में गिरी जवानों की गाड़ी, तीन सैनिकों समेत चार...

सिक्किम: खाई में गिरी जवानों की गाड़ी, तीन सैनिकों समेत चार की मौत

0

गंगटोक| पूर्वी राज्य सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में सेना के तीन जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई. नाथुला में चीन-भारत सीमा के पास रविवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन सैन्यकर्मियों और कर्नल के एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक जवान घायल बताया जा रहा है.

पूर्वी सिक्किम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एस पी येलसारी ने कहा कि 20 दिसंबर (रविवार) को सेना का एक वाहन नाथुला के पास 17 मील दूर जवाहर लाल नेहरू रोड पर एक बर्फ से लदी गाड़ी से जा टकरा गया. टक्कर के बाद अनियंत्रित वाहन पास की एक गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में तीन सैनिकों और कर्नल के 13 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक अन्य जवान घायल हो गया.

एसएसपी ने बताया कि घायल सिपाही को इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक सड़क दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों की अधिकतम संख्या का मुख्य कारण वाहनों की तेज गति थी.

मंत्रालय की ट्रांसपोर्ट रिसर्च विंग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में भारत में 4,49,002 सड़क दुर्घटनाओं में 4,51,361 व्यक्ति घायल हुए और 1,51,113 लोग मारे गए. इस हिसाब से देश में राेज 1,230 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और हर दिन 414 मौत होती हैं. यानी प्रत्येक घंटे 51 दुर्घटनाएं और 17 मौतें होती हैं. 2020 में काेराेना के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version