ताजा हलचल

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर-एक जवान शहीद, सर्च- ऑपरेशन जारी

0
फोटो साभार- ANI

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. शुक्रवार देर रात पुलवामा के जदूरा इलाके में सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया और इसी दौरान आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस और सुरक्षाबलों के इस संयुक्त अभियान में अभी तक तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं.

गंभीर रूप से घायल एक सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया हैं. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक आतंकियों की पहचान होना बांकि है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले शुक्रवार को ही शोपियों जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया था. मारे गए आतंकवादियों में एक शकूर पार्रे जम्मू कश्मीर पुलिस का पूर्व जवान और अल-बद्र संगठन का जिला कमांडर था.

शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. तत्काल मोर्चा संभालते हुए सुरक्षाबलों ने एक-एक चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

इस दौरान एक आतंकवादी अवंतीपुरा निवासी शोएब अहमद भट्ट ने खुद को घिरता देख आत्मसमर्पण कर दिया. मारे गए आतंकवादियों की पहचान सुहैल भट्ट, जुबैर नेंगरू और शाकिर-उल-जब्बार के रूप में की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version