यूपी में शनिवार सुबह-सुबह एक लाख के ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. ईनामी बदमाश का नाम शंकर प्रसाद कन्नौजिया है. यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया है. घटना आजमगढ़ जिले के नरेहथा गांव में स्थित मंगई नदी पुल के पास की है.
वाराणसी ईकाई को जानकारी मिली कि लूट और हत्या का आरोपी कन्नौजिया आजमगढ़ में अपनी गैंग के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम आजमगढ़ के जहानगंज पहुंची. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करना चाहा लेकिन कन्नौजिया ने पुलिस पर जान से हमला करने की नीयत से अटैक कर दिया. गनीमत रही कि कन्नौजिया की फायरिंग कोई भी पुलिस जवान घायल नहीं हुआ.
इसके बाद पुलिस बल ने आत्मरक्षा में फायरिंग शुरू की, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस तुरंत उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई. मौके से पुलिस ने एक कारबाईन, एक पिस्टल, एक नौ एमएम की बंदूक, एक खुखरी और जिंदा कारतूस बरामद किए.
साल 2011 में कन्नौजिया ने अपनी गैंग के साथ दोहरीघाट क्षेत्र में लूटपाट के दौरान, विंध्याचल पांडे नाम के व्यक्ति का गला काट दिया था, जिससे पांडे की मौत हो गई. खास बात है कि उसने पांडे का सिर काट दिया था. उसी दिन से कन्नौजिया फरार था. फरारी के दौरान, वह लगातार लूटपाट सहित अन्य अपराधों को अजांम देता रहा.
इसके अलावा, कन्नौजिया ने जुलाई 2024 में महाराजगंज के रहने वाले शैलेंद्र सिंह को किडनैप कर लिया था और लूट के दौरान, उनकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने शैलेंद्र का सिर काट लिया और उसे गायब कर दिया था. इसके बाद कन्नौजिया पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया. इसके बाद से पुलिस ने कन्नौजिया के खिलाफ जांच तेज कर दी. मामले में अब आगे की कार्रवाई जारी है.