यूपी के बरेली में हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. मौलाना तौकीर रजा के करीबी के अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला है. यह एक गोदाम है. इसे नगर निगम की जमीन पर बनाया गया था. मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. आरआरएफ की टीम, दमकल की गाडियां यहां पर पहुंच गई हैं. ड्रोन से निगरानी हो रही है. गौरलतब है कि रजा और उनके करीबियों पर अब प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है.
तौकीर रजा और उसके करीबी नदीम खान की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार को नदीम के ‘हमसफर पैलेस’ रिजॉर्ट पर बरेली विकास प्राधिकरण ने सीलिंग का नोटिस लगाया है. यह बेनामी संपत्ति बताई गई है. प्रशासन ने इसे गैरकानूनी निर्माण बताया है. कई नोटिस देने के बाद यह कार्रवाई की गई है. कुछ दिनों पहले तौकीर रजा की मार्केट भी सील कर दी गई थी.
पुलिस का कहना है कि मौलाना तौकीर रजा और राजदार नदीम मुसलमानों का रहनुमा बनने का प्रयास कर रहे थे. वह हिंसा के जरिए रजानीतिक दलों को अपना दमखम दिखाना चाहते थे. सियासी रसूख को दिखाने के लिए हिंसा की साजिश रची गई थी.
तौकीर रजा की बरेली में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति है. इसकी अब जांच तेज हो चुकी है. इन बेनामी संपत्तियों पर भविष्य में बुलडोजर एक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि बरेली प्रशासन तौकीर रजा अवैध प्रॉपर्टी को तोड़ने के लिए एक योजना बना रहा है. उपद्रव में शामिल लोगों को वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी हो रही है.