यूपी में एक बड़ा हादसा टल गया. यहां रनवे पर उड़ान भरते वक्त एक मिनी जेट फिसल गया और हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकरा गया. मिनी जेट प्लेन एक उद्योगपति के परिवार को लेकर आया था. घटना फर्रुखाबाद जिले के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रनवे पर स्पीड पकड़ते समय में ही जेट अनियंत्रित हबो गया और बाउंड्री से टकरा गया. हादसे में विमान में एक उद्योगपति और उनका परिवार सवार था, जो बाल-बाल बच गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी.