ताजा हलचल

Bihar Election: जनसुराज पार्टी ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किस-किस को कहां से मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनसुराज पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 51 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट के साथ ही प्रशांत किशोर ने अपने उम्मीदवारों के नाम का भी खुलासा कर दिया है. इस लिस्ट में सिंगर्स और डॉक्टर्स से लेकर किन्नर तक शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की पहली सूची पर. किस-किस को कहां से टिकट मिला है.

प्रशांत किशोर को लेकर अब तक अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह करगहर सीट से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं. हालांकि उनकी पहली सूची के हिसाब से ऐसा होता नहीं दिख रहा है. पीके ने इस सीट से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को टिकट दिया गया है.

वहीं, गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से किन्रर प्रीति को टिकट मिला है. जबकि दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा जनसुराज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा सहरसा शहर से किशोर मुन्ना और छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह अपनी किस्मत आजमाएंगे. इमामगंज सीट की बात करें तो यहां से जनसुराज पार्टी ने अजीत राम को टिकट दिया है.

Exit mobile version