ताजा हलचल

बिहार: पीके ने खुद बताया चुनाव के लिए कहां से मिल रही है फंडिंग!

पटना| सोमवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बड़े सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने खुद की कमाई का ब्यौरा दिया है. बिहार चुनाव के दौरान ये सवाल हॉट टॉपिक रहा है. उन्होंने साफ कहा कि उन पर गलत फंडिंग के जो आरोप लग रहे हैं, वह गलत हैं.

दरअसल, पीके ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 2021 में उन्होंने परामर्श सेवाओं से 241 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस कमाई पर उन्होंने 30.95 करोड़ रुपये जीएसटी और 20 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी दिया है. चार साल पहले शुरू हुई राजव्यापी पदयात्रा भी इसमें शामिल हैं.

उन्होंने अघोषित फंड वाली खबरों को गलत बताया और परामर्श सौदों की फीस को अपनी संपत्ति का स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि मैंने एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए नवयुग कंस्ट्रक्शन्स को दो घंटे के लिए राय दी थी, जिसके लिए मुझे 11 करोड़ रुपये की फीस मिली थी.

पीके ने कहा कि ये पैसा मुझे मेरे कौशल और स्पेशियालिटी के लिए मिल रहा है. न कि किसी भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के भ्रष्ट काम के लिए. मैं उन सभी आरोपों को खारिज करता हूं, जिसमें पार्टी की फंडिंग को लेकर गलत खबरें उड़ रहीं थीं. मैं दावा करता हूं कि बिहारी हूं और मैं अपनी पूरी कमाई बिहार के बेहतर कल के लिए खर्च कर रहा हूं. मैं आगे भी ऐसा ही करूंगा.

Exit mobile version