Home देश टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर कार्रवाई, राज्यसभा के मौजूदा सत्र के...

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर कार्रवाई, राज्यसभा के मौजूदा सत्र के लिए सस्पेंड-जानिए कारण

0
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन में ‘अशांत व्यवहार’ के लिए मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. उन्होंने 21 दिसंबर को चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा की नियम पुस्तिका को सभापति की ओर फेंक दिया था.

अपने निलंबन पर डेरेक ने कहा कि पिछली बार जब मैं राज्यसभा से निलंबित हुआ था तब सरकार ने जबरन कृषि कानून पास कराए थे. उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते हैं. आज संसद और इलेक्शन लॉ बिल 2021 का मजाक उड़ाने के लिए बीजेपी के विरोध में सस्पेंड कर दिया गया है. आशा है कि यह विधेयक भी शीघ्र ही निरस्त हो जाएगा.

उच्च सदन में पीठासीन अध्यक्ष डॉ. सस्मित पात्रा ने आज सदन में निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किए जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन द्वारा नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछाले जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डेरेक ओब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जिस पर उप सभापति ने व्यवस्था दी थी.

इसे बाद डेरेक ओब्रायन ने राज्यसभा की नियमावली की पुस्तिका उछाल दी. उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से पुस्तिका आसन की ओर उछाली गई थी जो आसन को, महासचिव को या किसी को भी लग सकती थी. इस तरह नियमावली पुस्तिका को अधिकारियों की मेज की ओर उछाला जाना संसदीय परंपराओं का घोर उल्लंघन है और सदन इसकी भर्त्सना करता है. डेरेक ओब्रायन सदन में अपनी पार्टी के नेता हैं और उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखना चाहिए जबकि उन्होंने सदन की गरिमा पर आघात किया और उनका यह कृत्य घोर निदंनीय है.

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओब्रायन को वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. इसके बाद सदन की बैठक कल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले डेरेक के व्यवहार पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह केवल टेबल ऑफिस का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version