Home उत्‍तराखंड अपने ‘फटी जींस’ बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आए सीएम...

अपने ‘फटी जींस’ बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आए सीएम तीरथ सिंह रावत, महुआ मोइत्र ने किया पलटवार

0
सीएम तीरथ सिंह रावत और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

गत 10 मार्च को उत्तराखंड का सीएम बनने वाले तीरथ सिंह रावत अपने ‘फटी जींस’ वाले बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. देहरादून में मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आयोग की तरफ से बच्चों के अधिकारों पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान रावत ने यह बयान दिया.

सीएम ने कहा कि विमान में ‘एनजीओ चलाने वाली एक महिला को फटी जींस में देखकर वह चौंक गए.’ रावत ने कहा कि उन्होंने सोचा कि यह महिला समाज के लिए कौन सा उदाहरण पेश कर रही है.

सीएम ने कहा, ‘लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए इस तरह की महिला यदि समाज में जाएगी तो वह समाज और अपने बच्चों को क्या शिक्षा देगी? बच्चे पहले घर से सीखते हैं. हम जो करेंगे उसे बच्चे सीखेंगे. एक बच्चो को यदि पर संस्कार सिखाया जाता है तो वह आगे चलकर भले ही कितना भी आधुनिक हो जाए, अपने जीवन में कभी असफल नहीं होगा.’

अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रावत पर हमला बोला है. टीएमसी सांसद ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ‘सीएम साहब जब आपको देखा तो ऊपर, नीचे, आगे, पीछे हमें सिर्फ बेशर्म बेहुदा आदमी दिखता है. स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं.’


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version