Home ताजा हलचल जन्मदिन विशेष :सादगी भरे अभिनय से दीप्ति नवल ने बॉलीवुड के साथ...

जन्मदिन विशेष :सादगी भरे अभिनय से दीप्ति नवल ने बॉलीवुड के साथ सिनेमा प्रशंसकों में बनाई अलग पहचान

0
बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल

आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने छवि के अनुरूप ही फिल्में की. रियल लाइफ की तरह रील लाइफ में भी उनका अभिनय सादगी से भरा रहा. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेत्री दीप्ति नवल की.

उन्होंने न केवल रूपहले पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़कर एक उम्दा कलाकार के तौर पर अपने हुनर को साबित किया, बल्कि अपने मन के विचारों को पेंटिंग में उकेरा. उनका नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने लीक से हटकर फिल्में की और एक अलग पहचान बनाई.

उन्होंने जिंदगी से जुड़े किरदार निभाए और शायद इसीलिए दर्शकों को भी उनका अभिनय पसंद आया. तीन दशक लंबे करियर में दीप्ति नवल ने दर्जनों ऐसी फिल्में कीं जो हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुईं. कुछ महीने पहले दीप्ति बीमार हो गई थी तब प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

आज दीप्ति नवल का जन्मदिन है, इस मौके पर उनकी जिंदगी और फिल्मी सफर के बारे में जानते हैं. दीप्ति नवल का जन्म 3 फरवरी 1952 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. दीप्ति नवल ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा ‘सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट’ और उसके बाद हिमाचल प्रदेश में पालमपुर से की.

उसके बाद उनके पिता को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में नौकरी मिलने के बाद वह अमेरिका चली गईं. दीप्ति ने न्यूयॉर्क की सिटी यूनिवर्सिटी से शिक्षा ली और मैनहट्टन के हंटर कॉलेज से ललित कला में स्नातक डिग्री हासिल की. कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने पर उन्होंने वहां एक रेडियो स्टेशन में काम करना शुरू कर दिया, जिस पर हिन्दी कार्यक्रम भी आते थे.

न्यूयॉर्क में कॉलेज खत्म करने के बाद उन्होंने मैनहट्टन के ‘जीन फ्रैंकल एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग कोर्स’ में दाखिला ले लिया. कुछ समय बाद अभिनय के जुनून ने दीप्ति नवल को बॉलीवुड ने बुला लिया. 70 के दशक में उन्हें भारत आने का मौका मिला और इसी दौरान उनके अभिनय के करियर की शुरुआत हुई. मुंबई आकर उन्होंने फिल्मों में जाने का फैसला कर लिया था.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version