Home ताजा हलचल जन्मदिन विशेष: अपने अभिनय के साथ अमिताभ के कठिन वक्त में भी...

जन्मदिन विशेष: अपने अभिनय के साथ अमिताभ के कठिन वक्त में भी हमसफर के रूप में डटी रहीं जया बच्चन

0
जन्मदिन विशेष: अपने अभिनय के साथ अमिताभ के कठिन वक्त में भी हमसफर के रूप में डटी रहीं जया बच्चन
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन

आज हम एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री की चर्चा करेंगे जो महानायक अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी भी हैं. लगभग 48 साल से अमिताभ के साथ हर क्षेत्र में कदम से कदम बढ़ाकर मजबूती के साथ डटी हुईं हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रहीं जया बच्चन भादुरी बच्चन की.

जया बच्चन ने जिस समझदारी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाया और एक पत्नी की तरह हर मुश्किल घड़ी में अमिताभ के साथ दिखाई दीं. यहां हम आपको बता दें कि साल 1982 को बेंगलुरु में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे.

उनकी हालात देख बड़े-बड़े डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे. उस समय जया पूरी मजबूती से अमिताभ के साथ खड़ी रहीं.

उसके बाद अमिताभ बच्चन स्वस्थ हो गए तब उन्होंने अभिनेत्री रेखा को भुला दिया था . यहां हम आपको बता दें कि अमिताभ रेखा से प्यार करते समय बहुत आगे निकल गए थे.

आज फिल्म जया बच्चन का जन्मदिन है. आइए जानते हैं इनका फिल्मी और सियासत का सफर कैसा रहा. जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था और उनका पूरा नाम जया भादुरी बच्‍चन है.

पढ़ाई में भी जया बच्चन काफी अव्वल थीं और उस दौर में जया बच्चन उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जिन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की थी. उन्‍होंने फिल्‍म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में एक्टिंग सीखी और वहां भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. इससे पहले उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भोपाल में की थी. अपने पति के बाद जया ने भी राजनीति में कदम रखा.

फिल्मी एक्टिंग के अलावा जया बच्चन को राजनीति भी खूब रास आ रही है . जया बच्‍चन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत समाजवादी पार्टी से 2004 में की थी और तब से अब तक वह 4 बार राज्‍य सभा सांसद बन चुकी हैं.

अपने बयानों की वजह से वह सुर्खियों में भी रहतीं हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता अमर सिंह से उनके मनमुटाव भी साफ तौर पर देखे गए. लेकिन उसके बावजूद जया राजनीति नहीं छोड़ पाईं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version