Home ताजा हलचल यूपी में रैलियों का दिन: अमित शाह सहारनपुर, प्रियंका गांधी मुरादाबाद और...

यूपी में रैलियों का दिन: अमित शाह सहारनपुर, प्रियंका गांधी मुरादाबाद और अखिलेश यादव ललितपुर में भरेंगे हुंकार

0
अमित शाह -प्रियंका गाँधी और अखिलेश यादव -फाइल फोटो

भले ही अभी निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की हो लेकिन चुनावी माहौल इन राज्यों में दिखाई देने लगा है. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान हर दिन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है.

जनसंपर्क, रैली और जनसभाएं शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो भाजपा, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की गुरुवार को जनसभाएं होने जा रही हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव की रैलियां हैं.‌ पश्चिमी यूपी में बड़ी सियासी टक्कर देखने को मिलने वाली है. जहां सहारनपुर में आज दोपहर अमित शाह की बड़ी रैली है.

जहां वो मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे. तो उधर, मुरादाबाद में आज प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा रैली करेंगी. अमित शाह आज सहारनपुर में जाटलैंड में कृषि कानून लागू करने के बाद नाराज चल रहे किसानों को भी मनने का काम करेंगे . ‌

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं, अब किसानों की नाराजगी भी दूर हो गई होगी. सहारनपुर में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. ऐसे ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपनी ससुराल मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.

ये रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती का संदेश देगी. बता दें कि यूपी चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सभाओं, रैलियों, रथ यात्रा के जरिए जनता के बीच जा रही है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का चुनावी विजय रथ आज ललितपुर पहुंचेंगे.

यूपी में चुनाव अगले साल की शुरुआत में हैं. लेकिन सभी पार्टियां चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version