Home ताजा हलचल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का तीसरा दिन, पढ़ें अब तक के...

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का तीसरा दिन, पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट्स

0

रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण का आज तीसरा दिन है. रूसी सैनिकों ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश किया और सड़कों पर घमासान शुरू हो गया. तीसरी दिन तक चल रही झड़पों में सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और पुलों, विद्यालयों और अपार्टमेंट की इमारतों को भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है और जोर देकर कहा है कि वह राजधानी में ही रुकेंगे.

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का तीसरा दिन पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट्स

1. यूक्रेन के कीव में रूस की कार्रवाई जारी है. रिहायशी अपार्टमेंट पर रूस ने मिसाइल दागी. कीव के बाहरी इलाके में जोरदार धमाका हुआ, धमाके के बाद ट्रक में आग लग गई. रूस ने मेलिटोपोल शहर पर कब्जे का दावा किया. यूक्रेन ने इस हमले की तुलना 9/11 आतंकी हमले से की है.

2. रूसी सेना का कहना है कि उसने यूक्रेन की सैन्य सुविधाओं पर क्रूज मिसाइलों का एक बैराज लॉन्च किया है. गुरुवार को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने 14 हवाई अड्डों और 19 कमांड सुविधाओं सहित 821 यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं पर हमला किया है और 24 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, 48 राडार, सात युद्धक विमान, सात हेलीकॉप्टर, नौ ड्रोन, 87 टैंक और आठ सैन्य जहाजों को नष्ट कर दिया है.

3. अमेरिका ने यूक्रेन की 600 मिलियन डॉलर सैन्य मदद का ऐलान किया है. अमेरिका ने एक असाधारण कदम उठाते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव पर प्रतिबंध लगाए.

4. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सेना से नेतृत्व को उखाड़ फेंकने और शांति के लिए बातचीत करने का आग्रह किया है.

5. सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ अमेरिकी प्रस्ताव पास नहीं हो सका. हालांकि, सुरक्षा परिषद् के 15 सदस्यों में 11 ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, लेकिन रूस के वीटो की वजह से प्रस्ताव पास नहीं हो सका. बड़ी बात ये है कि भारत, चीन और यूएई वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहे.

6. यूक्रेन ने कहा कि 1,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूस ने हताहतों के आंकड़े जारी नहीं किए. शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं.

7. वहीं यूक्रेन से भारतीयों को लेकर आज दो फ्लाइट्स इंडिया पहुंचेंगी. शाम-4 बजे एक विमान मुंबई और रात 8 बजे दिल्ली में दूसरा विमान लैंड करेगा.

8. यूक्रेन पर भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने कहा कि बिना सूचना किसी भी बॉर्डर पर न जाएं, दूतावास अधिकारियों के संपर्क में रहें. भारतीय दूतावास ने कहा कि लोगों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है.

9. यूक्रेन के साथ बातचीत को लेकर पुतिन ने कई शर्ते रखी हैं. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन क्रीमिया को रूस का हिस्सा मानें, साथ ही यूक्रेन नाटो में शामिल होने से इनकार कर दे. रूस ने कहा है कि शर्तें मानने पर ही बातचीत की संभावना है.

10. रूस ने शुक्रवार को फेसबुक के इस्तेमाल पर ‘आंशिक पाबंदी’ लगा दी. यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर फेसबुक द्वारा रूस समर्थित मीडिया संस्थानों के विभिन्न अकाउंट पर रोक लगाए जाने के बदले यह पाबंदी लगाई गई है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version