Home ताजा हलचल जन्मदिन विशेष: फिल्मी परदे के विलेन सोनू सूद रियल लाइफ में बने...

जन्मदिन विशेष: फिल्मी परदे के विलेन सोनू सूद रियल लाइफ में बने लोगों के सुपरहीरो

0
सोनू सूद

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान देश में एक सितारे ने पूरे देश भर के लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ी. मुसीबत के दौरान इस अभिनेता ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की. वहीं दूसरी ओर देशवासियों ने उन्हें भगवान का दर्जा दे दिया. हम बात कर रहे हैं फिल्म एक्टर सोनू सूद की.

वैसे तो सोनू सूद हिंदी और साउथ की फिल्मों में अधिकांश खलनायक का रोल निभाते रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान वे एक हीरो की तरह उभर कर आए. ‌परिवार के साथ हजारों किमी पैदल प्रवासी मजदूरों का दर्द सोनू से देखा नहीं गया और उन्होंने उनकी मदद करने का ठान लिया. महज एक ट्वीट पर सोनू जरूरतमंद की सहायता के लिए तैयार हो जाते. इसके बाद तो मदद की एक मुहिम ही शुरू हो गई.

सोनू ने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों की मदद शुरू कर दी. सोनू ने मजदूरों के आने-जाने से लेकर खाने-पीने, काम धंधे और इलाज की व्यवस्था की. आज सोनू सूद का जन्म दिवस है आइए जानते हैं इनकी फिल्मी और निजी जिंदगी के बारे में. सोनू सूद बेशक असल जिंदगी में कई लोगों के लिए सुपर हीरो हैं, लेकिन फिल्मों में उन्हें विलेन का किरदार निभाया है.

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज भी लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों से लोग उनसे मिलने पैदल भी आते हैं. अभिनेता सोनू भी किसी को अपने घर से खाली हाथ नहीं जाने देते.

सोनू सूद का पंजाब के मोगा में हुआ था जन्म
30 जुलाई 1973 को सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग के लिए वो नागपुर आ गए और यहीं से उनके दिल में एक्टिंग का ख्याल आया. उन्होंने 1991 में तमिल फिल्म ‘कालाझागर’ से शुरुआत की थी और इसके बाद कई तेलुगु फिल्में भी की.

2002 में बॉलीवुड में उनकी फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ आई और वह 2004 में ‘युवा’, ‘आशिक बनाया आपने (2005)’, ‘जोधा अकबर (2008)’ और ‘दबंग (2010)’ जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी की फिल्मों में काम किया है . बता दें कि सोनू सूद की पत्नी का नाम सोनाली है. सोनू और सोनाली ने साल 1996 में शादी की थी. इनके दो बेटे भी हैं.

जल्द ही दोनों की शादी को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. सोनाली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. शायद यही कारण है कि वो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. सोनू फैमिली मैन हैं और वह अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version