Home एक नज़र इधर भी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे: आओ जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों को अपनों के...

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे: आओ जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों को अपनों के साथ कैमरे में कैद कर बनाएं यादगार

0

आज सभी की जिंदगी से जुड़ा हुआ बहुत ही खास दिन है, जिसमें बचपन से लेकर आखिरी समय तक जीवन के यादगार पल समाहित होते हैं. हम कैसे थे और अब कैसे हो गए, इसका भी एहसास होता है. ऐसे हसीन यादें जो आपके लिए जीवन भर यादगार बन जाते हैं, जिसे आप सहेज कर रखना चाहते हैं. यह लम्हे ऐसे होते हैं जिसे आप अपने और अपनों के लिए भी खास बनाते हैं.

कोरोना महामारी संकटकाल और उससे उपजे तनाव के बीच आओ खूबसूरत और सुकून भरे पल बिताए. बात को आगे बढ़ाएं उससे पहले बता दें कि आज ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ है. हर साल 19 अगस्त को यह दिन कैमरों में कैद हुए अतीत, वर्तमान और भविष्य में समाहित हो जाता है, हर तस्वीर अपने आप में इतिहास ‘गढ़ती’ है.

फोटोग्राफी कई मायनों में एक कला है जिसमें तस्वीरों के जरिए बिना कुछ कहे सारे हालात या स्थिति बयां हो जाती है. सही मायने में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, प्राकृतिक, सुंदरता, खूबसूरत नजारों के साथ कुछ अपनों के साथ बिताए गए यादगार पलों को गुजारने का दिन होता है’. फोटोग्राफी डे पर दुनिया भर में लोग कैमरों से उस पल को कैद करते आ रहे हैं जो अब उनका जीवन का हिस्सा भी बन गया है.

बदलते परिवेश में आज अधिकांश लोगों के पास कैमरे की जगह मोबाइल फोन ने ले लिया है. लेकिन आज भी कैमरा का महत्व कम नहीं हुआ है. फोटोग्राफी डे उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है. आज के समय में फोटोग्राफी के जरिए हम आसानी से अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर लेते हैं.

‘कई बार आप लोगों ने देखा होगा कुछ तस्वीरें या विजुअल, फोटो ऐसे भी होते हैं जो खबरों पर भी भारी पड़ जाते हैं’. यह वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ऐसे समय आता है जब पूरे भारत में बारिश का मौसम रहता है. यानी चारों ओर हरियाली और छटा बिखरी हुई होती है, ऐसे में कई लोगों का फोटोग्राफी का शौक भी होता है, यह दिन उनके लिए बहुत ही खास है.

आज के दौर में महज शौक ही नहीं बल्कि दीवानगी भी बन चुकी है. करोड़ों लोग फोटोग्राफी को आजीविका के रूप अपना रहे हैं. इसके साथ फोटोग्राफी एक शानदार करियर विकल्प के रूप में उभरा है जिसमें शानदार कमाई भी हो रही है.‌

वैश्विक हालत हों या महामारी या फिर युद्ध हो या वाइल्ड लाइफ, इन पर क्लिक की गई शानदार तस्वीरों ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है और इन विषयों पर क्लिक की गई तस्वीरों ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. बता दें कि इन दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यहां की फोटो और तस्वीरें पूरी दुनिया भर में सुर्खियों में हैं.

यह दिन उस शख्स को याद करता है जिसने इस क्षेत्र में योगदान दिया है और साथ ही लोगों को इसमें अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्रेरित करता है. अगस्त के महीने में दुनियाभर के फोटोग्राफर अपनी क्लिक की गई शानदार तस्वीरों को विभिन्न मंचों पर साझा करते हैं और 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के दिन कई फोटोग्राफर्स को सम्मान दिया जाता है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version