Home एक नज़र इधर भी वर्ल्ड पिकनिक डे: परिवार-दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताने के...

वर्ल्ड पिकनिक डे: परिवार-दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताने के लिए ‘पिकनिक’ रहा है अच्छा जरिया

0
वर्ल्ड पिकनिक डे

कोरोना और लाॅकडाउन की वजह से देशवासी सैर सपाटा भूल गए हैं. अभी कुछ वर्षों पहले सामूहिक परिवार के साथ पिकनिक जाने का अलग ही ‘क्रेज’ हुआ करता था. छुटि्टयों में पिकनिक जाना परिवार को सुकून देता था.

‘पिकनिक शब्द जुबान पर आते ही घर के बच्चे खुशी से उछल पड़ते थे’. उन्हें कुछ खाने को मिले या न मिले बस घूमने को मिल जाए. एक दौर ऐसा भी था जब पिकनिक जाने को लेकर बच्चों और माता-पिता में उत्साह रहता था.

इसके लिए कुछ दिनों पहले से ही घर में तैयारियां शुरू हो जाती थी. पिकनिक पर जाने के लिए महिलाएं स्वादिष्ट भोजन के साथ नाश्ता बनाकर ले जाती थी. पिकनिक स्पॉट की जगह पर परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर खाने पीने का आनंद लिया करते थे.

इस दौरान म्यूजिक की मस्ती के बीच लोग झूमते हुए भी रहते थे. पिकनिक दुनिया भर में एक पॉपुलर एक्टिविटी है जो दोस्तों और परिवारों को एक-दूसरे के साथ जिंदगी के कुछ खास पल बिताने के लिए एक साथ लाती है. लेकिन आज पिकनिक की जगह सोशल मीडिया, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि ने ले ली है. जिसकी वजह से पिकनिक पर जाने का माहौल अब कम ही दिखाई देता है.

‘नई जनरेशन’ अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गई है. आज हमारी चर्चा का उद्देश्य पिकनिक यानी सैर सपाटा ही है. आज 18 जून है, इस दिन ‘वर्ल्ड पिकनिक डे’ को मनाया जाता है. यह दिवस किसने और कब इसे शुरू किया इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

पिकनिक शब्द फ्रेंच भाषा का है. माना जाता है कि क्रांति के बाद फ्रांस में बाहर खाना खाने का एक ट्रेंड बन गया. जेन ऑस्टेन के उपन्यासों में भी पिकनिक का उल्लेख ऐसा ही मिलता है. कोविड-19 की वजह से अगर आप इस बार पिकनिक मनाने कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो अपने घर के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.

पिकनिक ऐसा टॉनिक है जो तन-मन को ऊर्जा प्रदान करता है

देश में कोविड-19 का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस साल पिकनिक के लिए बाहर जाना बहुत लोगों के लिए संभव नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे बिल्कुल भी नहीं मना सकते. जरूरी नहीं पिकनिक स्पॉट पर ही जाकर इंजॉय और मस्ती करें. परिवार और दोस्तों के साथ आप कहीं भी एक साथ बैठकर अपनी यादें ताजा कर सकते हैं. पार्क या कुछ ऐसा स्थान ढूंढे जो आपको सुकून दे.

पिकनिक के लिए एक ऐसे स्थान का चयन करें जहां छाया हो, ताकि धूप से बचा जा सके. जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.अत्यधिक गर्मी से थकान हो सकती है और आपके पिकनिक के आनंद में खलल पड़ सकती है. खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में रखें और तरल या तले-भुने खाद्य पदार्थों की तुलना में सूखे खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता दें.

पीने का पानी लेकर जाएं. पिकनिक एक ऐसा टॉनिक है जो आपके तन और मन को नई ताजगी और स्फूर्ति से भर देता है. अगर आप बाहर नहीं जा सकते हो तो घर पर ही पिकनिक का माहौल बना सकते हैं. अपने घर के कमरे या आंगन आदि पर एक चटाई बिछानी है, अच्छा संगीत, गेम और फूड्स के साथ दिन का आनंद ले सकते हैं.

यहां हम आपको बता दें कि यह दिवस दोस्तों और परिवारों को एक साथ अच्छा समय बिताने का और खुशियां मनाने का दिन होता है. याद रखें कि बच्चों को अपने दैनिक कार्यों से हटकर कुछ करना अच्छा लगता है और पिकनिक इसका एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

पिकनिक एक ऐसा टॉनिक है जो आपके तन और मन को नई ताजगी और ऊर्जा से भर देता है. आप सिर्फ अपने परिवार के लोगों के साथ भी पिकनिक को मस्ती कर सकते हैं. आइए आज वर्ल्ड पिकनिक डे के अवसर पर घर, परिवार और दोस्तों के साथ पुरानी यादेंं ताजा करें.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version