Home ताजा हलचल कल वैक्सीन अभियान को पीएम मोदी करेंगे लॉन्च, देश के साथ भाजपाई...

कल वैक्सीन अभियान को पीएम मोदी करेंगे लॉन्च, देश के साथ भाजपाई भी जश्न में

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में भारत अब एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है. यहां हम आपको बता दें कि पिछले दिनों देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. शनिवार यानी 16 जनवरी को हमारे देश के लिए बड़ा दिन साबित होने जा रहा है.

क्योंकि लंबे अरसे के बाद कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई वैक्सीन अब टीकाकरण करने के लिए तैयार है. इस अभियान को लेकर भाजपा सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है. जिसे कई केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी के कई नेता इसे अपना श्रेय लेने में भी लगे हुए हैं जबकि विपक्ष इस पर सवाल उठा रहा है.‌

यही नहीं भारत के इस वैक्सीन अभियान पर पूरे दुनिया भर की नजर लगी हुई है. शनिवार से देश में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. 16 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे.

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि बच्चों, गर्भवती और स्तनपान करा रही महिलाओं को कोरोना का टीका न लगाया जाए। इसके साथ ही वैक्सीन में बदलाव की इजाजत नहीं होगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version