राज्य में पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ का किया जाएगा निर्माण : सीएम धामी

सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने सॉलिटेयर फार्म मालसी, देहरादून में उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट में प्रतिभाग किया. सीएम ने पर्यटन पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ का निर्माण किया जायेगा. पर्यटन उद्योगों से संबंधी सभी प्रस्तावों पर विशेष रूप से पर्यटन विभाग द्वारा ही कार्यवाही की जायेगी, न कि उद्योग विभाग के द्वारा. शहरी विकास विभाग और आवास विभाग विशेष रूप से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार- लिफ्ट स्थान स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू की जायेगी. नवंबर, 2021 में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.

खेल विभाग की ओर से पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा. उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को एक स्थायी, पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने के मार्ग तलाशने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तहत एक समर्पित ईकोटूरिज्म विंग का गठन किया जाएगा. ईकोटूरिज्म विंग का उद्देश्य दीर्घकालिक विचारों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सहभागिता व सामाजिक नेतृत्व की भागीदारी के साथ ईकोटूरिज्म का विकास सुनिश्चित करना होगा.

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है. उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं. हर साल करोड़ों में पर्यटक यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं से उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन जैसे निर्माण कार्य आज उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं. राज्य में सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी है. विभिन्न क्षेत्रों में नई पॉलिसी लाई जा रही है एवं उनका सरलीकरण किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ ना हो इसके लिए हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पर्यटन से जुड़े लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा ऐसे लोगों को सरकार ने 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया.

जो धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में जा रही है. उत्तराखंड को आने वाले दस वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. सीएम ने कहा कि पर्यटन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में अनेक संभावनाएं हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हमार मूल मंत्र है कि हम सर्विस प्रोवाइडर बनें. पर्यटकों को जितनी अधिक सुविधाएं मिलेंगी एवं पर्यटन आधारित गतिविधियां जितनी अधिक बढ़ेगी. इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को उतना ही फायदा होगा. पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हवाई, सड़क एवं रेल कनेक्टिविटी में तेजी से सुधार हो रहे हैं सरकार का प्रयास है कि राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ाकर पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा दिया जाय. हम पर्यटन के साथ ही प्रदूषण रहित पर्यटन पर भी ध्यान दे रहे हैं. राज्य में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने पर कार्य किया जा रहा है.

उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण स्थल हैं. पर्यटन के क्षेत्र में राज्य में अनेक सराहनीय कार्य हुए हैं. अनेक नये टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित हो रहे हैं.

सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट में पर्यटन एवं उससे संबंधित गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सभी तक लाभ पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. विश्व पर्यटन दिवस की इस वर्ष की थीम ‘‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन‘‘ है. पिछले दो साल में कोरोना के कारण विश्वभर में पर्यटन से जुड़े लोगों के कार्य प्रभावित हुए हैं. राज्य में पर्यटन के साथ ही साहसिक गतिविधयों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.


Related Articles

Latest Articles

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ में आया एवलॉन्च, देखिए वीडियो

0
केदारनाथ धाम के पीछे की पहाड़ियों पर एक बार फिर से एवलांच हुआ है. बताया जा रहा है कि ये जगह केदारनाथ मंदिर से...

प्रदेश में बागवानी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाये जाने के लिये मिशन...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बागवानी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाये जाने के लिये मिशन मोड में कार्य करने के...

भारत में होगा 71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी कम्पटीशन, यहां है पूरी डिटेल

0
मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट समारोह का आयोजन भारत में किया जाएगा. गुरुवार को पिछले साल की मिस वर्ल्ड केरोलिना बीलास्का ने नई दिल्ली...

देहरादून: अपर मुख्य सचिव वित्त ने सभी विभागों को पूँजीगत परिव्यय में वृद्धि के...

0
अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन ने सभी विभागों को पूँजीगत परिव्यय में वृद्धि के निर्देश दिए हैं. एसीएस ने राज्य सरकार के सभी विभागों को...

नए संसद भवन पर हेमलता के सहारे छाई ऐपण कला ने अपनी राहें अलग...

0
बता दें की भारत के नए संसद भवन में कुमाऊं की ऐपण कला को स्थान दिया गया है। अब देशभर के सांसद उत्तराखंड की...

क्या सारा अली दादी शर्मिला के नक्शेकदम पर चलकर क्रिकेटर से रचाएंगी शादी ?

0
बता दें की बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा...

जोशीमठ भू-धंसाव: राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने सीएम धामी को...

0
जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गुरूवार को उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत...

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

0
भारत ने अपनी सुरक्षा स्थिति को मजबूत करते हुए नई मिसाइल का परीक्षण किया है. नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का गुरुवार...

Love Jihad in Uttarakhand: नवाब ने गुड्डू बनकर हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में...

0
देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले पर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हो पा रहा है कि तब तक दूसरा मामला सामने...

2000 के नोट हो रहे जमा, 3.6 लाख करोड़ के नोटों में से आधे...

0
19 मई को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. केंद्रीय बैंक ने...