Home उत्‍तराखंड 15 जून को कैंची धाम में लगने वालो मेले को लेकर ...

15 जून को कैंची धाम में लगने वालो मेले को लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने के लिए ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

0
कैंची धाम

भवाली| 15 जून को कैंची धाम में करीब 2 साल बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. खासकर यातायात को लेकर पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. रूट डाइवर्ट किए हैं.

पुलिस के अनुसार 15 जून को हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, प्राइवेट वाहन सुबह पांच बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा को निकलेंगे जबकि नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब से आगे निकलेंगे.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन, प्राईवेट वाहन प्रातः 05 बजे से क्वारब पुल से मोना -ल्वेशाल-शीतला पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे. रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्रि वाहन खैरना पुल से क्वारव होते हुए मोना- ल्वेशाल पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर प्रस्थान करेंगे.

भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंगलात बैरियर से आगे नहीं जाएंगे. इस बैरियर पर (टैक्सी व बस) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जाएगी. भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंगलात खण्डहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को चले जाएंगे.

खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे पर यात्रियों को उतारकर वापस जाएंगे. खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी, यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे और वहां से पनिराम ढाबे तक शटल सेवा से आवाजाही करेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version