नई दिल्ली| अगर आप दुनिया घूमने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है, अक्सर दिल्ली से लंदन जाने के लिए लोग हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आप सड़क के रास्ते भी दिल्ली से लंदन जा सकेंगे. गुड़गांव के निजी ट्रैवलर कंपनी ने 15 अगस्त को एक बस लॉन्च की जिसका नाम ‘बस टू लंदन’ है. इस बस के माध्यम से 70 दिनों में आप दिल्ली से लंदन पहुंच सकते हैं, वो भी सड़क के रास्ते और ये सफर एक तरफा होगा.
18 देशों से होकर गुजरना पड़ेगा
70 दिन के दिल्ली से लंदन के सफर में आपको 18 अन्य देशों से होकर गुजरना पड़ेगा. जिसमें इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान ,उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम. हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि ये कैसे मुमकिन होगा.
ये लोग पहले भी सड़क के रास्ते जा चुके हैं लंदन
दरअसल दिल्ली निवासी दो शख्श तुषार और संजय मदान, दोनों पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था. उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ ये सफर बस से पूरा करने का प्लान किया है.
‘बस टू लंदन’ में क्या मिलेंगी सुविधाएं
‘बस टू लंदन’ के इस सफर में आपको हर सुविधा दी जाएगी. इस सफर के लिए खास तरीके की बस तैयार की जा रही है. इस बस में 20 सवारियों के बैठने का इंतजाम होगा. और सभी सीटें बिजनेस क्लास की होंगी. बस में 20 सवारी के अलावा 4 अन्य लोग और होंगे, जिसमें एक ड्राइवर, एक एसिस्टेंट ड्राइवर, ऑर्गनाइजर की तरफ से एक शख्स और एक गाइड होगा. दरअसल 18 देशों के इस सफर में गाइड बदलते रहेंगे, जिससे कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
सफर के लिए 10 वीजा की जरूरत होगी
अब आपने मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीसा और कितना पैसा लगेगा ? तो आपको बतादें की एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 वीसा की जरूरत होगी. वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए ये ट्रैवलर कंपनी ही आपके वीसा का पूरा इंतजाम करेगी.
दिल्ली से लंदन तक का सफर के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे
‘बस टू लंदन’ के इस सफर के लिए 4 कैटगरी चुनी गईं हैं. किसी के पास समय की कमी है और वो लंदन तक का सफर नहीं पूरा कर सकता, और वो अन्य देशों को घूमना चाहता है, तो वो अन्य कैटेगरी को चुन सकता है. हर एक कैटेगरी के लिए आपको अलग-अलग दाम चुकाने पड़ेंगे. दिल्ली से लंदन तक का सफर के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर के लिए आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जायेगा.
मई 2021 से हो सकती है शुरुआत
एडवेंचर ओवरलैंड ट्रैवलर कंपनी के फाउंडर तुषार अग्रवाल ने बताया, “मैंने और मेरे साथी संजय मदान ने 2017, 2018 और 2019 में कार से दिल्ली से लंदन गये थे, वहीं हमारे साथ कुछ अन्य साथी भी थे. हम हर साल इस तरह का एक ट्रिप ऑर्गनाइज करते हैं.”
उन्होंने बताया, “हमसे कई लोगों ने इस प्लान में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद हमने ये बस का प्लान बनाया. दरअसल इस ट्रिप को 15 अगस्त को लॉन्च किया है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये सफर मई 2021 को शुरू हो. फिलहाल कोरोना को देखते हुए इस सफर का रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किया है. भारत के साथ-साथ अन्य देशों के हालातों को देखते हुए इस सफर को शुरू किया जाएगा.”
सफर के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी
तुषार अग्रवाल ने बताया कि, “70 दिनों के इस सफर में हम हर तरह की सुविधा लोगों को देंगे. जिस होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी, वो 4 सितारा या फिर 5 सितारा होटल होगा. यात्री अगर अन्य देशों में इंडियन खाने का लुत्फ उठाना चाहेंगे, तो उनके अनुसार उन्हें खाना दिया जाएगा, चाहे वो किसी भी देश में हो”. उन्होंने कहा, “इस सफर के लिए पैशनेट होना बहुत जरूरी है. दुनिया घूमने का शौक होगा तभी आप इस सफर में शामिल होंगे.”
View this post on InstagramLatest Articles
उपचुनाव परिणाम अपडेट: रामपुर में सपा का किला ध्वस्त, आजमगढ़ में भाजपा जीत की...
देश में 7 विधानसभा और 3 लोकसभा उपचुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं. इन सभी स्थानों पर 23 जून को वोट डाले गए...संगरूर लोकसभा उपचुनाव: आप को बड़ा झटका, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी की जीत
संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा...योगी सरकार ने यूपी के 11 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आईपीएस के बाद 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. शनिवार शाम को इसके शासनादेश भी...महाराष्ट्र सियासी संकट: केंद्र ने शिंदे गुट के 15 विधायकों की दी वाई प्लस...
महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में आई अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही है. शिवसेना के...दांतों का साथी: आज दुनिया को मिली थी ‘टूथब्रश’ की सौगात, 524 साल पहले...
आज 26 जून, दिन संडे है. छह दिनों से जारी महाराष्ट्र संकट पर मुंबई से लेकर राजधानी दिल्ली तक सियासी माहौल गरमाया हुआ है....Covid19: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटो में मिले...
देश में रविवार को पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना के 11,739 मामले सामने आए, वहीं 25 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना...बड़ा हादसा टला, बर्ड हिट के चलते सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की कराई इमरजेंसी...
रविवार को वाराणसी में बर्ड हिट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी...रविवार को भगवान सूर्य देवता को जल चढ़ाने के होते हैं कई फायदे, जानिए...
हिंदू धर्म में सूर्य को जल देने की परंपरा बहुत पुरानी है जिसे आज भी निभाते हैं. श्रद्धालु हर रोज सूर्य देवता को अर्घ्य...राशिफल 26-06-2022: आज सूर्यदेव की तरह चमकेगा इनका भाग्य, पढ़े मेष से मीन तक...
मेष- वाणी में मधुरता रहेगी. कारोबार का विस्तार हो सकता है. किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी. वृष- मन...26 जून 2022 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 26 जून 2022 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान...%d bloggers like this: