त्रिपुरा से कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष पीयूष कांति बिस्‍वास ने दिया इस्‍तीफा

पंजाब कांग्रेस का संकट अभी पूरी तरह से खत्‍म भी नहीं हुआ है कि कांग्रेस के लिए त्रिपुरा से परेशान करने वाली खबर सामने आई है. त्रिपुरा कांग्रेस के अध्‍यक्ष पीयूष कांति बिस्‍वास ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. पीयूष कांति का कांग्रेस से इस्‍तीफा देना पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक पीयूष कांति ने इस्‍तीफे के साथ ही राजनीति से सन्‍यास लेने का फैसला कर लिया है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह बहुत जल्‍द तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

अपने पद से इस्‍तीफा देने के बाद पीयूष कांति बिस्‍वास ने कहा, “मेरे लिए पद से इस्‍तीफा देना बहुत दर्दनाक है. मैं सोनिया जी का आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया.” उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह राजनीति से सन्‍यास ले रहे हैं और वापस अपने पेशे में जा रहे हैं. बता दें कि, पीयूष कांति बिस्वास पेशे से वकील हैं. हाल ही में उन्‍होंने आई-पैक की टीम को त्रिपुरा में जमानत दिलाने में मदद की थी.

उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “टीपीसीसी अध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आपके सहयोग के लिए मैं सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों को हृदय से धन्यवाद देता हूं.”

इससे पहले अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हो गई थीं. कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव ने कहा कि वह बिना किसी शर्त के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उन्‍हें जो भी जिम्‍मेदारी देंगी वह उसका पालन करेंगी.

मुख्य समाचार

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर की चर्चा

देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा...

देहरादून: सीएम धामी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व...

Topics

More

    केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भयानक हादसा: गिरते बड़े पत्थर से तीर्थयात्री की मौत

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ यात्रा मार्ग...

    उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP का शक्ति प्रदर्शन: तैयारियों में जुटी पार्टी

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी उप राष्ट्रपति चुनाव के...

    Related Articles