Home ताजा हलचल उत्तरांचल टुडे संडे स्टोरी: ट्रंप ने कहा, मेरी पत्नी मेलानिया मिशेल से...

उत्तरांचल टुडे संडे स्टोरी: ट्रंप ने कहा, मेरी पत्नी मेलानिया मिशेल से सुंदर फिर भी मीडिया ने पहले पेज पर जगह नहीं दी!

0

आज 27 दिसंबर है.आज की तारीख अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है. बात को आगे बढ़ाने से पहले हम कुछ ऐसे शख्सियत की चर्चा करेंगे जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में याद किए जा रहे हैं.

सबसे पहले हम बात करते हैं, शेरो-शायरी और गजल सम्राट मिर्जा गालिब की.जी हां आज गालिब का जन्म दिवस भी है.

इस मौके पर उनके चाहने वाले शायरी और गजल गुनगुना कर उनको याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.ऐसे ही बॉलीवुड के कलाकार सलमान खान भी अपना 55वां जन्मदिवस मना रहे हैं.

साथ एक और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे फारुख शेख का आज के ही दिन 27 दिसंबर 2013 को दुबई में निधन हुआ था. अब बात पड़ोसी पाकिस्तान की.पाक की लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को एक चुनावी रैली के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अब बात को आगे बढ़ाते हैं. आज रविवार है ऐसे में क्या चर्चा किया जाए. प्रिय पाठकों आज आइए आपको हम सात समुंदर पार संयुक्त राज्य अमेरिका लिए चलते हैं.बात करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. ट्रंप ऐसे राष्ट्रपति रहे जो अपने बयानों से विवादों में रहते हैं.

खासतौर पर उनके और मीडिया के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे. हालांकि इन दिनों वे व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास स्थान) छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि नए प्रेसिडेंट ‘जो बाइडेन वर्ष 2021 की 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे हैं’.

‘आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप का एक ऐसा दर्द बताने जा रहे हैं जिसको उन्होंने बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रकट किया, ट्रंप ने कहा है कि मेरी पत्नी मेलानिया अमेरिका के इतिहास की सबसे खूबसूरत फर्स्ट लेडी है फिर भी मेरे 4 साल राष्ट्रपति के कार्यकाल में अमेरिकी मीडिया ने अपने कवर पेज पर जगह नहीं दी.

डोनाल्ड यहीं नहीं रुके उन्होंनेे यह भी कहा कि बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को 8 साल में 12 बड़ी मैगजीन ने कई बार अपने कवर यानी पहले पेज पर प्रकाशित किया था’. ‘डोनाल्ड ने कहा कि क्या मिशेल ओबामा मेरी पत्नी मेलानिया से ज्यादा खूबसूरत हैं’ ? ओबामा अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे थे. आपको बता दें कि यूएसए में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल का होता है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version