Home ताजा हलचल नगरोटा मुठभेड़: सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान मिली 30-40 मीटर लंबी सुरंग,...

नगरोटा मुठभेड़: सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान मिली 30-40 मीटर लंबी सुरंग, संदेह है मुठभेड़ में शामिल आतंकियों ने किया था इस्तेमाल

0

जम्मू| नगरोटा मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सुरंगों का पता लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रविवार को  जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सर्चिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया है.

जम्मू बीएसएफ के आईजी एनएस जामवाल ने नगरोटा मुठभेड़ में शामिल आतंकियों के इसी सुरंग का इस्तेमाल का शक जताया है. खास बात है कि 19 नवंबर को हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था.

सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान मिली सुरंग 30-40 मीटर लंबी है. आईजी जामवाल ने बताया ‘ऐसा लगता है कि नगरोटा एनकाउंटर में शामिल आतंकवादियों ने इस 30-40 मीटर के सुरंग का इस्तेमाल किया था.’ उन्होंने बताया कि यह सुरंग अभी ताजी है. आईजी का कहना है ‘हमारा मानना है कि उनके पास एक गाइड था, जो उन्हें हाईवे तक लेकर गया था.’

ये चारों आतंकवादी एक ट्रक में छिपकर कश्मीर आने की फिराक में थे जिसे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर रोका गया और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चारों मारे गए. मारे गये आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद का बड़ा जखीरा पकड़ा गया जिसमें 11 एके राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड तथा छह यूबीजीएल ग्रेनेड थे.

https://twitter.com/ANI/status/1330494200916283392

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version