Home ताजा हलचल फिल्म ‘बहार आने तक’ फेम तारिक शाह निधन, मुंबई के निजी अस्पताल...

फिल्म ‘बहार आने तक’ फेम तारिक शाह निधन, मुंबई के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

0
Tariq-Shah
अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह

धारावाहिक ‘कड़वा सच’ और फिल्म ‘जनम कुंडली’ फेम अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया.

उन्होंने शनिवार को सुबह मुंबई के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह ऐक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे. उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम सारा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारिक शाह करीब बीते दो साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. वहीं बीते कुछ वक्त से वो डायलिसिस पर भी थे. तारिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है.

तारिक शाह बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर थे. 1990 में उन्होंने ‘बहार आने तक’ नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे गुलशन कुमार ने प्रड्यूस किया था. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा तारिक शाह ने इसमें ऐक्टिंग भी की. न सिर्फ फिल्म हिट रही, बल्कि इसे गाने भी सुपरहिट रहे थे.

‘बहार आने तक’ में तारिक शाह के अलावा, रूपा गांगुली, सुमित सहगल, मुनमुन सेन और नवीन निश्चल जैसे कलाकार थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version