Home ताजा हलचल ट्विटर ने एक बार फिर की भारत के नक्शे से छेड़ छाड़,...

ट्विटर ने एक बार फिर की भारत के नक्शे से छेड़ छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को बताया अलग देश

0
तस्वीर साभार- डीडी न्यूज

सरकार और ट्विटर में चल रहे विवाद के बीच ट्विटर ने एक बार फिर ऐसी हिमाकत की है जिससे टकराव बढ़ने के पूरे आसार हैं. खबर के मुताबिक ट्वीटर ने एक बार फिर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की है.

डीडी न्यूज के मुताबिक, ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर एवं लद्धाख को बाहर दिखाया. यानि दोनों राज्यों को एक तरह से अलग देश बताया है. यह दूसरी बार है जब ट्विटर ने मनमाने तरीके से भारत के नक्शे को गलत दिखाया है. इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन के हिस्से में दिखाया था.

Twitter के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में एक नक्शा है जिसमें कंपनी यह दिखाती है कि दुनिया के किस देश में उसकी उपस्थित है. इसी नक्शे में भारत का भी मैप है लेकिन मैप से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का हिस्सा गायब है.

ट्विटर की इस हरकत से एक बार फिर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद होना तय है. सोशल मीडिया पर ट्विटर की इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है और सरकार से उसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है.

आपको बता दें कि नये आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों के बीच ट्विटर ने शुक्रवार को अमेरिकी कॉपीराइट कानून (डीएमसीए) के कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खाते को कुछ समय के लिये बंद कर दिया था. किसी केंद्रीय मंत्री के खाते पर इस तरह से रोक लगाने का यह पहला मामला है. ट्विटर ने कहा कि उसने प्रसाद के खाते पर लगी रोक हटा ली है लेकिन उस ट्वीट को अपने पास रोक लिया जिसको लेकर रोक लगाई गई.

इससे पहले रविवार को ट्वीटर के भारत में नियुक्त किए गए के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत भारतीय उपयोगकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है. इस इस्तीफे के बाद ट्विटर ने एक अमेरिकी शख्स को शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version