Home ताजा हलचल जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर के दौरान लश्कर के आतंकियों ने किया सरेंडर,परिवार की...

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर के दौरान लश्कर के आतंकियों ने किया सरेंडर,परिवार की अपील आई काम

0
सांकेतिक फोटो

जम्मू-कश्मीर के हालात बदल रहे हैं और वहां आतंक की फैक्ट्री पर लगाम लगती दिख रही है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि घाटी में कई आतंकी आत्मसमर्पण करके समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, ताजा घटनाक्रम में राज्य के कुलगाम में सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

गिरफ्तार किए गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं, सुरक्षा बलों को इनके पास से दो पिस्टल और गोला बारूद बरामद किया है कहा जा रहा है कि इन दोनों ने अपने परिवार द्व्रारा किए गए अपील के बाद आत्मसमर्पण किया है. कुलगाम में सुरक्षाबलों की लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकियों से मुठभेड़ हो रही थी उसी दौरान ऐसा हुआ है.

गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खात्‍मे के लिए अभियान चलाया हुआ है इसके तहत तमाम आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

वहीं जम्मू-कश्मीर की 280 डीडीसी सीटों पर 8 चरणों में हुए चुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है,राज्य में डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ था और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है जिसपर तमाम निगाहें टिकी हैं.

जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने साफ कर दिया है कि जाड़ों के मौसम में भी आतंकवादियों को खत्‍म करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ जारी रहेगा और जब तक राज्य से आतंकवाद पूरी तरह खत्‍म नहीं होता तब तक यह अभियान जारी रहेगा और इसपर विराम नहीं लगेगा.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version