अलग-अलग जिलों में होगी: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर आज से सुनवाई

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों पर आज से जनसुनवाई करेगा, विद्युत नियामक आयोग की यह जनसुनवाई 26 फरवरी, शनिवार से रानीखेत शुरू होगी. 27 फरवरी को रुद्रपुर, 2 मार्च को देहरादून और 8 मार्च को कोटद्वार में होगी.

‌जनसुनवाई के दौरान राज्य के उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों, सुझावों को बता सकते हैं. इसके साथ टैरिफ दरों के प्रस्ताव के संबंध में बिजली उपभोक्ता या संस्था आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे सुनवाई में शामिल होकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं.

नियामक आयोग की जनसुनवाई में जनता से बिजली की दरों पर बढ़ोतरी को लेकर सुुझाव लिए जाएंगे. इन सुझावों पर मंथन करने के बाद ही बढ़ोतरी पर अंतिम निर्णय होता है. सुनवाई में आम आदमी के साथ ही उद्योग जगत, किसानों, व्यापारियों से भी राय ली जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से घरेलू बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. हर बार यूपीसीएल की ओर से प्रस्ताव भेजा जाता है लेकिन आयोग बढ़ोतरी नहीं करता.

इस बार यूपीसीएल के घाटे को देखते हुए घरेलू दरों में बढ़ोतरी का दबाव है. हालांकि अंतिम निर्णय आयोग को ही लेना है.


मुख्य समाचार

पीएम पुतिन ने पीएम मोदी को लगाया फोन, अलास्‍का में ट्रम्प के साथ हुई बातचीत की दी जानकारी

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ अलास्‍का में हुई...

Topics

More

    Related Articles